भिंड
मध्य रात्रि प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे रावतपुरा धाम*
प्रभारी मंत्री जी ने रात्रि विश्राम रावतपुरा धाम में किया*

मध्य रात्रि प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे रावतपुरा धाम*
प्रभारी मंत्री जी ने रात्रि विश्राम रावतपुरा धाम में किया*
*रावतपुरा-* प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल रात्रि 12:00 बजे रावतपुरा धाम पहुंचे एवं रात्रि विश्राम रावतपुरा धाम में किया सुबह श्री मंत्री जी ने रावतपुरा सरकार हनुमान जी महाराज एवं रामलला सरकार के दर्शन किए उसके बाद श्री मंत्री जी ने श्री श्री 1008 रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार मुलाकात की व महाराज श्री का आशीर्वाद लिया इसके बाद श्री मंत्री जी लगभग 10:00 बजे रावतपुरा सरकार से रवाना हो गए थे भिंड कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव व भिंड पुलिस अधीक्षक श्री असित यादव एवं लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी,रावतपुरा थाना प्रभारी कमलकान्त दुवे सहित पुलिस बल मौजूद रहा।