दतिया

बारह सचिवों को सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण नही करने पर “नोटिस जारी”* ,

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव*

दतिया l ब्रेकिंग l

 

बारह सचिवों को सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण नही करने पर “नोटिस जारी”* , बता दें, *मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव* ने बारह सचिवों को सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का त्वत गति से निराकरण नही *करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये है। जिनमें दतिया जनपद के 03 पंचायत सचिव उनाव- रामसेवक* यादव, अगोरा- दषरथ महाजन, सिनाबल- कृष्णमुरारी दुबे , *सेंवढ़ा जनपद के 03 भरौली- मंषाराम प्रजापति, कटापुर- रामखिलावन सिंह गुर्जर, ग्यारा- चतुर सिंह* कुषवाह एवं भाण्डेर जनपद के 06 पचायत सचिव भलका- बृजविहारी कुषवाह, *अजीतपुरा- महेंद्र सिंह यादव, सुनारी- रमाकांत दांगी, बागपुरा- अंषु श्रीवास्तव,* सालोन-ए- साहव सिंह यादव, सरसई- षिषुपाल सिंह यादव कुल *12 सचिवांे को नोटिस जारी किये गये।ष्किायतें इस प्रकार थी,सीएम हेल्पलाईन* प्राप्त शिकायतंेइस प्रकार थी जिनमें साफ-सफाई एवं पानी निकाषी की उचित *व्यवस्था न होना एवं निर्माण कार्य पूर्ण ने कराया जाना, कार्य की गुणवत्ता ठीक* नह होना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ग्रामीण स्वीकृत आवास की राषि प्रदाय संबंधी। *उन्होंने नोटिस जारी कर कहा है कि यदि शिकायतों का संतोषजनक* निराकरण नही किया जाता है तो उनके खिलाफ वैधानिक *कार्यवाही की जायेगी।l*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!