Uncategorized
आखिर कौन होगा कांग्रेस का नया उम्मीदवार…!
अधिकृत प्रत्याशी सुयांश नेताम के निर्धारित उम्र सीमा कम होने के चलते चुनाव लड़ने अयोग्य घोषित

- अंतागढ़ : अंतागढ़ की राजनीति हमेशा सुर्खियों में रहती है चाहे वो लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा या फिर स्थानीय निकाय चुनाव। ठीक इस बार भी कुछ इसी तरह का घटनाक्रम की शुरुआत हो चुकी है जहां कांग्रेस के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी सुयांश नेताम के निर्धारित उम्र सीमा कम होने के चलते चुनाव लड़ने अयोग्य घोषित हो गये हैं अब उनके जगह उनकी माता कुंती नेताम जो की पूर्व में नगरपंचायत अध्यक्ष रह चुकी है वो कांग्रेस की ओर से नई प्रत्याशी हो सकती है। प्रत्याशी चयन मे जहां कांग्रेस की लापरवाही या कहें बहुत बड़ी चूक हुई है वहीं इस घटनाक्रम से पार्टी की किरकिरी भी हो रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो पूर्व विधायक अनूप नाग की पुत्री दीपश्री भी अब एक बार फिर से टिकट की प्रबल दावेदार हैं चूंकि उन्होंने इससे पूर्व अध्यक्ष पद के लिए टिकट की मांग पार्टी से की थी। हालांकि उन्हें टिकट नहीं दिया गया। वहीं बीजेपी ने निवर्तमान अध्यक्ष राधेलाल नाग पर फिर से भरोसा जताते हुए अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है और उन्होंने आज अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं। चूंकि राधेलाल नाग जिस समाज से है उसी समाज से या कहें उसी परिवार से दीपश्री नाग भी आती है और रिश्ता में दोनों चाचा भतीजी है। कांग्रेस द्वारा अगर जातिगत समीकरण के आधार पर टिकट फायनल करती है तो कहीं ना कहीं दीपश्री नाग पहली पसंद हो सकती हैं। ये सिर्फ एक कायास मात्र है फैसला कांग्रेस के आलाकमान को करना है मात्र एक दिन का समय शेष है देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन होगा कांग्रेस का नया उम्मीदवार…!