अनुसूचित क्षेत्र एवं आदिवासी बाहुल्य ग्राम हल्बा चारामा में उच्च शिक्षा कॉलेज खोलने हेतु स्वीकृति*
निरीक्षण दल से प्रोफेसर डॉ शरद ठाकुर एवं प्रोफेसर विजय जी द्वारा ग्रामवासियों से विस्तार से चर्चा किये,।

-
हल्बा/ अनुसूचित क्षेत्र एवं आदिवासी बाहुल्य ग्राम हल्बा चारामा में उच्च शिक्षा कॉलेज खोलने हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए भानु प्रताप देव महाविद्यालय कांकेर के निरीक्षण दल का आगमन हुआ। निरीक्षण दल से प्रोफेसर डॉ शरद ठाकुर एवं प्रोफेसर विजय जी द्वारा ग्रामवासियों से विस्तार से चर्चा किये,।ग्राम हल्बा में शासकीय आबादी भूमि खसरा नंबर 440/1 रकबा 7.7200 हेक्टेयर कॉलेज हेतु आरक्षित है। ग्राम हल्बा में रियासत काल से ही जिला धमतरी डुबान क्षेत्र, विकासखंड नरहरपुर, विकासखंड चारामा एवं कांकेर से लगभग 1500 विद्यार्थी उच्च शिक्षा कॉलेज हेतु ग्राम है।शासन के निर्देश के तहत ग्राम हल्बा में कॉलेज खोलने हेतु सभी संसाधन उपलब्ध है, यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैंक,पुलिस चौकी,अन्य कुछ शासकीय विभाग के मुख्यालय तथा चारामा रायपुर, धमतरी नरहरपुर आवागमन हेतु बस, जीप उपलब्ध रहता है ।निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया और सभी ग्रामवासी खुश हैं ग्राम सरपंच स॔जय उयके , जनपद अध्यक्ष अरुण मरकाम, हल्बा कॉलेज के संयोजक काशीराम जैन श्री निहाल सिंह ध्रुव सहित ग्राम हल्बा के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।