गणतंत्र दिवस पूरे हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल पुलिस परेड ग्राउंड भिण्ड में आयोजित की गई

गणतंत्र दिवस पूरे हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल पुलिस परेड ग्राउंड भिण्ड में आयोजित की गई
भिण्ड
जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड भिण्ड में 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल सुबह 9 बजे आयोजित की गई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले परेड की सलामी ली।
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर सूबेदार श्री इंद्रपाल सिंह राठौर ने किया। परेड में विशेष सशस्त्र बल 17 वीं वाहिनी एसएएफ बटालियन भिण्ड, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला नगर सेना भिण्ड, एन.सी.सी सीनियर डिविजन (बॉयस), एन.सी.सी सीनियर डिविजन (गर्ल्स), आई.पी.एस. अकादमी भिण्ड, गाईड दल भिण्ड, स्काउट दल भिण्ड, शौर्यदल भिण्ड, पुलिस बैन्ड भिण्ड शामिल रहे। रिहर्सल के दौरान हर्ष फायरिंग के बाद मार्च पास्ट हुआ। परेड कमाण्डरों से अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त किया गया।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एल.के. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।