Uncategorized

पीड़ित को दिलाया उसकी जमीन का कब्जा* 

उप तहसील असवार के अंतर्गत पीड़ित किसान के द्वारा तहसीलदार न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया गया था

पीड़ित को दिलाया उसकी जमीन का कब्जा* 

 

अवैध कब्जे धारी को भेजा एसडीएम ने जेल*

 

▪️असवार–

उप तहसील असवार के अंतर्गत पीड़ित किसान के द्वारा तहसीलदार न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया गया था जिसके अंतर्गत उसकी कृषि योग्य एक बीघा से अधिक भूमि पर गांव के ही दबंग कब्जा धारीयों कमलेश, अखिलेश, विमलेश पुत्रगण श्री कृष्ण त्यागी के द्वारा ग्राम के ही किसान प्रवीण त्यागी की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था एवं बलपूर्वक उस पर कृषि करते हुए लाभ ले रहे थे

 

*अवैध कब्जा धारीयों ने की थी एसडीएम कोर्ट में अपील एसडीएम ने भेजा कारागार*

भूमि स्वामी प्रवीण त्यागी एक वृद्ध किसान है जिसकी भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया था जिसमें तहसील न्यायालय के द्वारा बेदखली आदेश पारित करते हुए कब्जे धारीयों पर 6000 रुपए का अर्थ दंड अधिरोपित किया था जिसके विरुद्ध अवैध कब्जाधारियों ने अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय में अपील की जहां एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने प्रकरण में सुनवाई करते हुए तहसील न्यायालय आदेश को सही माना एवं अवैध कब्जा धारीयों पर कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता की धारा 250 के अंतर्गत प्रथम बेदखली आदेश के क्रम में 15 दिवस के करवास की सजा देते हुए जेल भेज दिया एवं एसडीएम ने नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा को निर्देशित किया कि वह कृषक प्रवीण त्यागी को उसकी भूमि पर कब्जा दिलावें जिसके क्रम में शुक्रवार को नायब तहसीलदार कुशवाहा ने कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को भूमि पर से हटाते हुए पीड़ित किसान को उसकी भूमि पर पुनः कब्जा दिला दिया है

 

*कार्य में लापरवाह पटवारीयों का किया वेतन राजसात*

राजस्व महा अभियान 3.0 के अंतर्गत एसडीएम ने समीक्षा की जिसमें लापरवाह पटवारीयों पर कार्रवाई की गई जिसके अंतर्गत तहसील मेंहोना में पटवारी अशोक जाटव का कार्य में रुचि न लेने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अहेलना करने के चलते माह दिसंबर का 15 दिवस का वेतन राजसात एवं शासकीय आवास से बेदखल करने की कार्रवाई की गई वहीं पटवारी नवल दत्त थापक बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर कुल एक माह का कार्य नहीं वेतन नहीं के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक माह का वेतन राजसात करने के निर्देश एसडीएम ने तहसीलदार मेहोना को दिए ।

वहीं लहार तहसीलदार राजकुमार नागोरिया के द्वारा राजस्व महा अभियान एवं अन्य राजस्व कार्यो में लापरवाही के चलते कार्रवाई करते हुए कुल 19 लापरवाह पटवारीयों जिनमें रविंद्र त्रिपाठी ,कमलेश गोले, आनंद चौरसिया, विजय श्रीवास्तव, दीपक सलोदिया, संजीव जाटव ,विनायक सिंह तोमर, हेमंत शर्मा ,भगवान दास परिहार ,श्रीमती रश्मि कुशवाहा, नरेंद्र सिंह राजावत, योगेंद्र सिंह अनिल ,मनीष त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह नरवरिया ,मुलायम सिंह कौरव, विपिन कुमार झा, रमाशंकर राठौर, मनोज जाटव एवं राम सिंह जाटव का महा दिसंबर का 07-07 दिवस का वेतन काटा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!