ब्रम्हेश्वर महादेव सेवा न्याय ट्रस्ट के आय व्यय की होगी ऑडिट,कलेक्टर भिंड ने दिए जांच के आदेशट्रस्ट ने बख्शीपुरा मौजे में स्थित 46 बीघा जमीन की आय 4 लाख रुपए,18 दुकान में प्रति दुकान से 200 रु, श्रीधर गोस्वामी धर्मशाला से आय 1 लाख 25 हजार रु होना बताया।*ट्रस्ट के आय व्यय में हेराफेरी की आशंका के चलते CA अशोक विजयवर्गीय से ऑडिट कराने के निर्देश, ऑडिट का खर्चा भी ट्रस्ट ही करेगा वहन,ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा दुकानों की नीलामी हो चुकी है कुछ वर्ष पहले,10 से 12 लाख की बेची गई दुकानें, किराया वसूला जा रहा 6 और 8 हजार,कागजों में किराया 200 रु,ट्रस्ट की दुकानों की नीलामी में भी पाई जा सकती है गड़बड़ी*
अब देखने वाली बात होगी कि ऑडिट रिपोर्ट में क्या निकलकर आता है सामने, फिलहाल ऑडिट रिपोर्ट की जांच का इंतजार।