कांकेर जिले के पखांजूर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती रुक्मणी बेसरा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया*
भाजपा ने पखांजूर से श्री नारायण शाह को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया

कांकेर जिले के पखांजूर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती रुक्मणी बेसरा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने कल भाजपा से त्यागपत्र देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था और कल ही नामांकन प्राप्त कर लिया था।
श्रीमती बेसरा की निर्दलीय उम्मीदवारी से पखांजूर के चुनावी परिदृश्य में एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने भाजपा की टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी से त्यागपत्र दिए हैं। भाजपा ने पखांजूर से श्री नारायण शाह को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
श्रीमती बेसरा ने कहा, “मैं पखांजूर के लोगों की सेवा करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार हूं। मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हूं, ताकि मैं अपने क्षेत्र के लोगों की वास्तविक समस्याओं को समझ सकूं और उनका समाधान कर सकूं।”
इस चुनाव में श्रीमती बेसरा की जीत से पखांजूर के लोगों को एक नई उम्मीद मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।