Helthभोपाल

कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनकर पाँच टीबी मरीज गोद लिए, कोई भी नागरिक निक्षय मित्र बनकर पोषण सहायता से जुड़ सकता है

एक मरीज को पोषण आहार प्रदान कर अधिकारियों को प्रोत्साहित किया

Lरिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
टीबी उन्मूलन के लिए जनभागीदारी अभियान के तहत कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा निक्षय मित्र के रूप में अपना पंजीकरण करवाकर पांच टीबी मरीजों की पोषण आहार सहायता की जिम्मेदारी ली गई है। मरीजों को 6 माह की उपचार अवधि तक प्रतिमाह फूड बास्केट उपलब्ध करवाई जावेगी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत क्षय रोगियों को पोषण आहार की सहायता अतिरिक्त रूप से प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित समुदाय, सहायता कार्यक्रम में कोई भी नागरिक निक्षय मित्र बनकर जुड़ सकता है। इस अवसर पर कलेक्टर भोपाल ने कहा कि क्षय उन्मूलन के उद्देश्य के लिए के लिए प्रत्येक समर्थ नागरिक इस जनभागीदारी कार्यक्रम से जुड़ सकता है। क्षय उन्मूलन के लिए भोपाल जिले में प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में अपनी स्वैच्छिक सहभागिता देने के लिए अपील की है। फूड बास्केट में हाई प्रोटीन डाइट उपलब्ध करवाई जाती है, जिसमें प्रतिमाह 3 किलो आटा, 3 किलो तुवर दाल, 1 लीटर मूंगफली तेल, 1 किलो गुड़ मूंगफली चिक्की एवं 1 किलो रोस्टेड चना टीबी मरीजों को दिया जा रहा है। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित इस समुदाय सहायता कार्यक्रम में समय-समय पर समाज के विभिन्न लोगों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से फूड बॉस्केट दी जा रही है।निक्षय मित्र बनने की प्रक्रिया बेहद आसान है। इच्छुक व्यक्ति communitysupport.nikshay.in की साइट पर जाकर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर निक्षय मित्र बन सकता है। इसके अलावा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जयप्रकाश जिला चिकित्सालय, जवाहरलाल नेहरू गैस राहत हॉस्पिटल, सिविल अस्पताल डॉ कैलाशनाथ काटजू, सिविल अस्पताल बैरागढ़, सिविल अस्पताल बैरसिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, जिला क्षय केंद्र ,पलमोनरी मेडिसिन सेंटर गैस राहत , टीबी अस्पताल , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद के माध्यम से भी निक्षय मित्र बना जा सकता है। शासन द्वारा मरीज को उपचार अवधि में 1000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जाता है। मरीजों के बैंक विवरण लेकर निक्षय पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने पर मरीजों को आर्थिक सहायता सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाती है। क्षय उन्मूलन के लिए प्रत्येक नए मरीज के अनिवार्य नोटिफिकेशन, प्रत्येक नोटिफाइड मरीज का पूरा इलाज, सपोर्टिंग सिस्टम को मजबूत करना शामिल किया गया है। उन्होंने ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने जन्मदिन, सालगिरह, त्योहार इत्यादि को यादगार बनाने के लिए निक्षय मित्र बनकर टीबी उन्मूलन में अपना योगदान दे सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!