Bhind

स्कूलों में मिले ताले बंद शिक्षक गायब* 

अनुपस्थित शिक्षकों का किया वेतन राजसात लापरवाह अतिथि शिक्षकों को हटाने के दिए निर्देश* 

स्कूलों में मिले ताले बंद शिक्षक गायब* 

अनुपस्थित शिक्षकों का किया वेतन राजसात लापरवाह अतिथि शिक्षकों को हटाने के दिए निर्देश*

 

▪️दबोह–

अनुभागीय दंडाधिकारी विजय यादव ने दबोह ,आलमपुर क्षेत्र में स्कूलों का भ्रमण किया एवं शिक्षा की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जिसके क्रम में एसडीएम ने बड़ागांव नंबर दो माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय ,ग्राम धोरका माध्यमिक विद्यालय एवं जखोली हाई स्कूल का निरीक्षण किया

*कहीं FLN किट ही नहीं खोली गई तो वही कक्षा छठवीं के बच्चे सामान्य सी परिभाषा नहीं बता सके*

सर्वप्रथम एसडीएम लहार बड़ागांव माध्यमिक विद्यालय नंबर दो पहुंचे जहां 11:35 पर स्कूल में ताला लगा हुआ मिला उक्त लापरवाही को देखते हुए एसडीएम ने हेड मास्टर अजमेर सिंह को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है। बड़ागांव प्राइमरी सभी शिक्षक उपस्थित मिले परंतु यहां कुल दर्ज 99 बच्चों के विरुद्ध मात्र 10 बच्चे उपस्थित मिले एसडीएम ने जब बच्चों के शिक्षण के लिए दी की गई FLN किट के बारे में जानकारी ली तो स्कूल में किट उपलब्धि थी परंतु आज दिनांक तक उसे खोला तक नहीं गया शासन द्वारा बच्चों के शिक्षण को बेहतर करने के लिए दिए जाने वाला सामान जनवरी में पैक रखा हुआ मिला बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी अत्यंत न्यून पाया गया वही 30 दिसंबर की स्थिति में 45 बच्चों के मध्यान भोजन की जानकारी भेजी गई जबकि रजिस्टर में 30 बच्चे ही उपस्थित मिले अर्थात उपस्थिति से ज्यादा हाजिरी भेजने का मामला सामने आया जिस पर एसडीएम ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए चारों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सीमा शाक्य, प्रीति पटवा कीर्ति ,गौरव एवं जितेंद्र सिंह कौरव को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है मुकेश दूरबार एवं नरेंद्र सिंह कौरव जन शिक्षक को भी नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है

*दो अतिथि शिक्षकों को सेवा से पृथक करने के लिए निर्देश**

जहां एक और बेरोजगार युवक युवती शासन से रोजगार की मांग करते हैं एवं जब रोजगार मिल जाता है तो अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन नहीं करते हैं इसी क्रम में बड़ा गांव नंबर दो जहां स्कूल बंद मिला में पदस्थ अतिथि शिक्षक नितिन गुप्ता एवं धोरका माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ बिना सूचना अनुपस्थित लापरवाह अतिथि शिक्षिका अंजनी गुर्जर को तत्काल पद से पृथक करने के निर्देश दिए हैं । ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षिका स्कूल में नहीं आती हैं ग्राम जखोली माध्यमिक विद्यालय की हेड मास्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव को भी नोटिस जारी कर बच्चों के न्यून शैक्षणिक स्तर पर जवाब मांगा है

*एसडीएम खुद बने शिक्षक और बच्चों को पढाया*

ग्राम धोरका के माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल जखोली में एसडीएम ने लगभग 1 घंटे से अधिक बच्चों को पढ़ाया जहां उन्होंने कक्षा छठवीं और सातवीं के बच्चों को विज्ञान विषय में संतुलित आहार पर एवं कक्षा आठवीं के बच्चों को सौरमंडल एवं ग्रह नक्षत्रों की स्थिति के बारे में पढाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!