
अंतागढ़ : पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 26.01.2025 को प्रार्थी निवासी नयापारा ने अंतागढ़ थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.01.2025 को वह काम करने गया था घर पर उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 16 वर्ष व प्रार्थी का छोटा भाई साथ में था, दोपहर करीबन 03.30 बजे आरोपी लाला यादव घर आया और चुपचाप घर में घुसकर उसकी पुत्री जो कि अपने कमरे में पलंग पर बैठकर मोबाईल देख रही थी उसके पास जाकर बोला कि आज मुझे तेरे साथ सोना है कहकर उसका हाथ बांह पकड़कर छेड़छाड़ कर गंदी-गंदी हरकत करने लगा तब उसकी पुत्री डर कर उसे धक्का देकर बाहर निकलते हुए आवाज देकर अपने चाचा को बतायी, तत्काल ही चाचा के साथ कमरे में आकर देखे तो आरोपी लाला यादव दीवार फांद कर भाग गया था।
आरोपी युवक
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अंतागढ़ में अपराध क्र. 03/2025 धारा 331 (3), 75 (2) बीएनएस, 8 पाक्सो एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी लाला यादव पिता स्व. फगनू राम यादव उम्र 30 वर्ष जाति राउत निवासी नयापारा अंतागढ़ थाना अंतागढ़ जिला उ.ब. कांकेर (छ.ग.) घटना दिनांक से फरार था जिसे पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद आज दिनांक 29.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।