क्राइमभोपाल

राहगीरों से मोबाइल लूटकर भागने वालों पर पुलिस कार्यवाही 19 मोबाइल सहित 2 बदमाशो को किया गिरफ्तार

मोबाईल स्नेचिंग करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
अयोध्यानगर निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट की रात्रि करीबन 9 बजे टलहते समय दो लडके एक मोटर साइकिल से अचानक आते हैं और झपटा मारकर जबरदस्ती मोबाइल छिनकर भाग जाते है। रिपोर्ट पर अप.क्र. 45/25 धारा 304(2) बीएनस पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। इसी तरह रात्रि लगभग 11.00 बजे एमपीनगर थाना क्षेत्र में भी एक अन्य फरियादी निवासी गोविंदपुरा के साथ भी एक मोबाइल स्नेचिंग की घटना घटित हुई जिस पर एमपीनगर थाने में अप.क्र. 33/25 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। घटनाओ को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जोन-2 द्वारा मोबाइल स्नेचर की धरपकड हेतु तत्काल कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई जिसने सीसीटीव्ही कैमरो एवं अन्य तकनीकि तथा गैर तकनीकि तथ्यों के आधार पर संदिग्धो को चिन्हीत कर दबिश दी जिनसे उपरोक्त दोनो घटना में छिने गये मोबाइल सहित 2 शातिर मोबाइल स्नेचर्स को दबोचकर शहर के विभिन्न स्थानो से छिने कुल 19 मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल सहित लगभग 7 लाख रुपये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की हैं । आरोपी रास्तों पर हाथ में मोबाइल लेकर चलने वालो को टारगेट करते थे । ज़्यादा पैसा कमाने व मंहगे शौक पूरा करने के लिये घटना को अंजाम देते थे । आरोपियों पर चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट इत्यादि के पहले से आपराधिक रिकार्ड दर्ज है।आरोपियों को गिरफ्तार कर औऱ भी घटना के बारे में पुछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!