Uncategorized
संकुल केन्द्र बड़े कनेरा के अंतर्गत शिवनाभाटा स्कूल गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया
शिवनाभाटा मे मनाया गया गणतंत्र दिवस धूम धाम से

माध्यमिक /प्राथमिक विद्यालय शिवनाभाटा मे गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संकुल केंद्र बड़े कनेरा के अन्तर्गत स्कूल शिवना भाटा में 26 जनवरी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि युधिष्ठिर कश्यप समारू राम बघेल अकबर कश्यप थे जिसमें प्रधान अध्यापक मिडिल से किस्मत नेताम प्रधान अध्यापिका प्राइमरी से श्रीमती गामेश्वरी यादव, के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम ध्वजारोहण प्रभात फेरी के पक्षत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सोनिया सलाम एवं समस्त शिक्षक साथियो स्कूली बच्चे ग्रामवासी सामूहिक रूप से शामिल हुए और कार्यक्रम का आनंद उठाया गया कार्यक्रम मे प्रतिभाभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा मिष्ठान वितरण के पश्चात् कार्यक्रम का समापन किया गया !