यूपी
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में हमीरपुर को प्रदेश में मिला पहला स्थान,
पहले कभी भी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जिले को नही मिला था प्रदेश में पहला स्थान

*ब्रेकिंग न्यूज*
*रिपोर्ट/ शिवकुमार*
हमीरपुर- सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में हमीरपुर को प्रदेश में मिला पहला स्थान,
90.30% अंकों के साथ हमीरपुर को मिला पहला स्थान FC,
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के अलावा कोई जनपद नहीं प्राप्त कर सका 90% अंक,
गत माह की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में हमीरपुर को मिली थी तीसरी रैंक,
डीएम घनश्याम मीना के प्रभावी अनुश्रवण के चलते जिले को मिला पहला स्थान,
डीएम के निर्देशन पर विकास कार्यों एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का धरातल पर प्रभावी ढंग से किया जा रहा है क्रियान्वयन,
पहले कभी भी सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जिले को नही मिला था प्रदेश में पहला स्थान।