सरस्वती शिशु मंदिर बड़े कनेरा मे गणतंत्र दिवस हर्ष उलास पूर्वक मनाया गया
सरस्वती शिशु मंदिर मे गणतंत्र दिवस पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया

-
- सरस्वती शिशु मंदिर बड़े कनेरा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर बड़े कनेरा मे ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन यह कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें भारत माता, सरस्वती माता, प्रणव अक्षर ओम स्वतंत्रता सेनानी, एवं समाज सुधारको का छाया चित्र पर पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात विद्यालय प्रबध समिति के अध्यक्ष गणेश मानिकपुरी, घुड़ राम पटेल जयपाल कौशिक छबी राम पटेल आनद पवार ग्राम सरपंच श्री मती बसंती कश्यप, उपसरपंच /सयोजक प्रकाश चुरगिया सोहन कश्यप दशरथ बघेल पंच राम दिवान बेशाखु नेताम परमेश्वर दास तेज बघेल सतीश जंगगाम मनी लाल पटेल ओमप्रकाश सेन एवं प्रधानाचार्य क्उमेश कुमार यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई गाँव के बीच चौक पर अन्य विद्यालयों एबं गणमान्य नागरिकों के साथ सम्मिलित हुए एवं ध्वजारोहण किया गया प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय प्रांगण में भैया बहनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें भैया बहनों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को निखारते हुए प्रस्तुति की गई जिसमें पांच आधार बहुत विषयो , देशभक्ति नृत्य अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी भाषा मे भाषण प्रस्तुत गए प्रतिभागी भैया बहनों को पुरुस्कार प्रदान किया गया,
जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय वरिष्ठ आचार्य शंकर लाल पाण्डे, मंजू मरकाम, अमृता नेताम गौरी पटेल लेश्वर कोर्राम उर्मिला कश्यप ममता पोयाम तामेस्वर्री कौशिक तीजबती कोर्राम मानसिंग दिवान रवि बघेल संपत्ति मानिकपुरी नीलचंद पटेल तारेन्द पाण्डे करुणा पटेल अध्यक्ष गणेश दास मानिकपुरी समस्त पालकगण एवं भैया बहनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ