सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति जिला कोंडागांव सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ के योजना अनुसार जिला कोंडागांव के अन्तर्गत बेनूर संकुल के सरस्वती शिशु मंदिर बड़े कनेरा मे दो दिवस का आवर्ती वर्ग हुआ सम्पन इस आवर्ती वर्ग मे आचार्यो को शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा एवं हिन्दी,गणित अंग्रेजी विषयो का अध्यापन गतिविधि सम्बंधित प्रशिक्षण भी दिया गया प्रशिक्षण वर्ग मे आचार्यो को नई नई गतिविधि सीखने को मिला सभी आचार्यो मे उत्साह देखने को मिला
आवर्ती वर्ग मे बेनूर संकुल के समस्त आचार्यो, दीदी, सहभागिता प्रदान किये आवर्ती वर्ग मे जिला समन्वयक बिरेन्द्र साहू, जिला सचिव त्रिलोक सार्वा, कोषाध्यक्ष पुरेन्द्र कौशिक , चंद्रशेखर नाग उमेश यादव शंकर पाण्डे आनद पवार सतीश जंगगाम दर्शन पटेल मिनी मण्डल छबिला सेटिया महेन्द्र पाण्डे एवं बेनूर संकुल के समस्त आचार्यो उपस्थिति थे कोंडागांव छत्तीसगढ़ से शंकर लाल पाण्डे