Uncategorized
सुकमा जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती का भव्य आयोजन*
अखिल भारतीय बंग समाज छिंदगढ़ द्वारा इस अवसर पर खिचड़ी प्रसाद महा भंडारा का आयोजन किया

सुकमा जिले के छिंदगढ़ में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के पूजन के पश्चात छिंदगढ़ नगर में प्रभात रैली निकाली गई।
अखिल भारतीय बंग समाज छिंदगढ़ द्वारा इस अवसर पर खिचड़ी प्रसाद महा भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बंग समाज द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र जयंती की शुभकामनाएं सभी को दी गईं।
इस आयोजन के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद किया गया। आयोजन में उपस्थित लोगों ने नेताजी के आदर्शों और उनके द्वारा किए गए बलिदान को नमन किया।