Uncategorized
तेज रफ्तार कार चालक 8 वर्षीय बालक को कुचला, मौके पर हुई बालक की मौत*
घटना के वक्त तीन युवक व मृतक बालक घर के बाहर आग से ताप रहे थे।* तभी तेज रफ्तार कार चालक ने युवकों व बालक में टक्कर मार दी। *

तेज रफ्तार कार चालक 8 वर्षीय बालक को कुचला, मौके पर हुई बालक की मौत*
थरेट थाना क्षेत्र के शनिवार की रात 8 बजे ग्राम चीना की घटना। *घटना के वक्त तीन युवक व मृतक बालक घर के बाहर आग से ताप रहे थे।* तभी तेज रफ्तार कार चालक ने युवकों व बालक में टक्कर मार दी। *घटना में बालक मनीष रजक की मौके पर मौत हो गई।* जबकि तीनों युवक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। *सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा* एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू की।