Uncategorized
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा कोकपुर में प्रारंभ
1 फरवरी से 7 फरवरी तक चलेगी

कांकेर, 1 फरवरी- अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा कांकेर जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर कोकपुर में आज से प्रारंभ हो गई है। यह कथा 7 फरवरी तक चलेगी।
यातायात पुलिस विभाग के द्वारा रूट चार्ट जारी कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक पहुंचने में सुविधा होगी। प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक यह कथा निर्धारित कर दी गई है।
पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। कथा के दौरान श्रद्धालुओं को शिव पुराण की कथा सुनने का अवसर मिलेगा, जो उनकी आध्यात्मिक यात्रा को समृद्ध बनाएगी।