क्राइमभोपाल

बच्चो को टेलीग्राम ग्रुप द्वारा झांसा देकर दसवीं बारहवीं के पेपर के बदले पैसे ऐंठने वाले आरोपी रसायबर क्राईम पुलिस ने पकड़े

माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से टेलीग्राम पर बनाते थे ग्रुप

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी,12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर खाते मे रुपये डलवाने वाले आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने भिण्ड से गिरफ्तार किया। अपराध क्र.41/25 धारा – 319(2) BNS एवं 66 (सी) 66(डी) आईटीएक्ट की विवेचना थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल द्वारा की जा रही थी, जिसमे माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो एवं नाम का उपयोग कर Mpboard class12thpaperleak व
Mpboard Paper_officiall नाम से टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी,12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाते है। खातो मे रूपये लेने के बाद बच्चो को गुमराह करते हैं और सेम्पल पेपर देते है। जिसको गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई। आरोपी द्वारा टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उसमे 10वी,12वी के बच्चो को वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे अलग अलग ग्रुप मे 1000 रू, 2000 रू देने पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर रुपये लिए जा रहे थे। ये पैसे पेटीएम वालेट के क्यू आर कोड मे लिए जा रहे है।सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर धोखाधडी करने वाले एक आरोपी को भिण्ड से गिरफ्तार किया गया जिससे अपराध में प्रयुक्त एक मोबाईल फोन , दो सिमकार्ड,बैंक ऑफ बड़ौदा व बैंक आफ इंडिया का खाते का एटीएम कार्ड जप्त किया गया।सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!