दूल्हा ऋषभ श्रीवास्तव ने बारात जाने से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला* .
लोगों को यह संदेश दिया की लोकतंत्र से बढ़कर कुछ नहीं

पेंड्रा!छत्तीसगढ़ में आज त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है इसी बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा जनपद के सकोला ग्राम से लोकतंत्र और मतदान के प्रति जिम्मेदारी का एक सुखद तस्वीर सामने आई, यहां के ग्राम पंचायत सकोला के निवासी ऋषभ श्रीवास्तव ने बारात जाने से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया की लोकतंत्र से बढ़कर कुछ नहीं है.ग्राम पंचायत सकोला के निवासी ने मतदान कर अपनी शादी की यादगार बना दिया. साथ ही उन्होंने यह सन्देश भी दिया की हमें अपनी जिम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. युवा वोटर ऋषभ ने विवाह के परिणय-सूत्र में बंधने से पहले मतदान करने को प्राथमिकता दी. इस दौरान उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाई. उनका यह कदम आसपास के सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक बन गया बता दे दूल्हे राजा श्री ऋषभ श्रीवास्तव ग्राम सकोला के श्री प्रदीप श्रीवास्तव प्रांतीय उप संयोजक मिशन 2 करोड़ चित्रांश अंतरराष्ट्रीय छत्तीसगढ़ प्रांत के भांजे हैं