जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केन्द्रो में बढ़-चढ़ कर मतदाताओं ने किया मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा मगाईं और जिला पंचायत निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर

नारायणपुर, 21 फरवरी 2025// त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में 17 फरवरी को नारायणपुर विकासखंड में 103 पोलिंग पार्टियां बनाया गया था, जिसमें प्रथम चरण में 72.54 प्रतिशत मतदान हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा मगाईं और जिला पंचायत निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर आकांक्षा शिक्षा खलखो के निर्देशन में जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के द्वारा बढ़-चढ़ कर मतदान किया। मतदान केन्द्र केरलापाल में 77.44 प्रतिशत, बिंजली मतदान केन्द्र क्रमांक 1 में 77.06 और 2 में 80.03 प्रतिशत, करलखा में 81.33 प्रतिशत, खोड़गांव में 82.42 प्रतिशत, भरण्डा में 83.23 प्रतिशत, एड़का में 84.69 प्रतिशत, टिमनार में 89.68 प्रतिशत, रेमावण्ड में 71.87 प्रतिशत, चांदागांव में 75.19 प्रतिशत, बेनुर में 79.64 प्रतिशत, बडे़जम्हरी में 81.04 प्रतिशत और धौड़ाई में 70 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले चुनाव से लगभग 5 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नारायणपुर विकासखण्ड के तहत् 103 मतदान केंद्रों में मतदाता के द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिए जिसमें प्रथम चरण के मतदान 17 फरवरी को मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किए।