Uncategorized
नक्सलियों के पांच सहयोगीयों को गिरफ्तार
15 दिसंबर 2024 को हेटारकसा में हुए आईडी विस्फोट में शामिल थे

छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले की पुलिस ने कोयलीबेड़ा थाना के क्षेत्र से नक्सलियों के पांच सहयोगीयों को गिरफ्तार किया यह सभी 15 दिसंबर 2024 को हेटारकसा में हुए आईडी विस्फोट में शामिल थे पुलिस को सूचना मिली थी कि हेटरकसा मर्राम गोटूल और आसपास के जंगलों में नक्सली छिपे हुए हैं पूछताछ मैं पकड़े गए सभी अपराधी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किए गए विस्फोट मे नक्सलियों को मदद करने की बातें कबूल की जिसमें बुधराम कवाची, वीरेंद्र उसेंडी सुरेंशकुमेटी बाल सिंह नवगो दशरथनवगो शामिल है अब तक दो नक्सली और नौ सहयोगी गिरफ्तार हुए हैं