खेलभोपाल

पांच दिवसीय अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के खिलाड़ी लेंगे भाग

अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता-2025

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में झीलों की नगरी भोपाल में आयोजित होगी। मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भोपाल स्थित बड़े तालाब के बोट क्‍लब पर भव्‍य एवं आकर्षक कार्यक्रम में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस पांच दिवसीय वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता में राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के नामी-गिरामी खिलाड़ी राजधानी की बड़ी झील में पानी का सीना चीरकर अपने जौहर दिखाएँगे। अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्‍मेदारी मध्‍यप्रदेश पुलिस को सौंपी गई है। इस प्रतियोगिता में खासतौर पर कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग स्‍पर्धाएँ होंगी। जिसमें केन्‍द्रीय बलों सहित 22 राज्‍यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के 557 खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं। जिनमें 123 महिला खिलाड़ी भी शामिल है। प्रतियोगिता में शामिल कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग की विभिन्‍न 27 स्‍पर्धाओं में दांव पर लगे 360 पदक एवं विजेता व उपविजेता की आधा दर्जन ट्रॉफियों पर कब्‍जा जमाने के लिए खिलाड़ी अपना दम-खम दिखाएँगे।इस बार की अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी इत्‍यादि केन्‍द्रीय बलों सहित मध्‍यप्रदेश, उत्‍तरप्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, जम्‍मू-कश्‍मीर,महाराष्‍ट्र, आसाम रायफल व आसाम पुलिस, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा,मणिपुर व केन्‍द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों की टीमें हिस्‍सा ले रहीं हैं।मध्‍यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में छठवीं बार अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। इससे पहले वर्ष 2005, 2007, 2013, 2017, व वर्ष 2019 में सफलतापूर्वक मध्‍यप्रदेश पुलिस यह प्रतियोगिता आयोजित कर चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!