E-Paperमध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर मुहर
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है
मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर मुहर
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। इस समिट में देश-विदेश के निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राज्य में व्यापार के अनुकूल माहौल की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है
। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार उद्योगों को सिंगल विंडो सिस्टम, रियायतें और बेहतर बुनियादी सुविधाएं देगी, जिससे निवेशकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
मुख्य बातें:
- 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, जिसमें 22.5 लाख करोड़ के समझौते समिट के दौरान हुए।
- खनन, ऊर्जा, कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश की योजना।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, एमपी की आर्थिक प्रगति को सराहा।
- रोजगार के नए अवसर, युवाओं को मिलेगा लाभ।
इस मौके पर उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश को ‘बिजनेस फ्रेंडली स्टेट’ करार दिया और आने वाले वर्षों में राज्य को औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने का भरोसा जताया।
Pratap News Live से जुड़ें ताज़ा अपडेट के लिए।