पिथौरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कच्ची शराब के विरुद्ध सख्त एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार
पिथौरा पुलिस की कार्यवाही पिथौरा एसडीओपी अजीत ओग़रे कच्चा शराब के विरुद्ध एक्शन मूड

पिथौरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कच्ची शराब के विरुद्ध सख्त एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार
पिथौरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 फरवरी 2025 को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) अजीत ओगरे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
क्या है पूरा मामला?
मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम टोंगोपथरा में एक चिकन कटिंग दुकान में अवैध महुआ शराब बेची जा रही है। इस पर पिथौरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा। मौके से आरोपी विजेंद्र भोई (पिता शेषदेव भोई, उम्र 40 वर्ष, निवासी टोंगोपथरा) के कब्जे से 53 नग 180 एमएल वाले महुआ शराब पाउच बरामद किए गए। जब्त शराब की कुल मात्रा 9540 एमएल है, जिसकी कीमत 2650 रुपये आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना पिथौरा के प्रधान आरक्षक उत्तरा दीवान (म.प्र.आर 231), आरक्षक निराकार नायक, हरिबंधु बारिक और हरिशंकर नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पिथौरा पुलिस ने साफ संकेत दे दिया है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। SDOP अजीत ओगरे के नेतृत्व में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
रिपोर्ट: रमेश श्रीवास्तव, प्रताप न्यूज़ लाइव