पुलवामा के अमर शहीदों को नमन (श्रद्धांजलि – Pratap News Live)
सीआरपीएफ के 40 वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की

पुलवामा के अमर शहीदों को नमन
- (श्रद्धांजलि – Pratap News Live)
“सर फ़ख़्र से ऊँचा रहेगा तिरंगे का,
जब तक देश में हैं ऐसे सपूत हमारे!”
14 फरवरी 2019—यह वो तारीख है, जो भारत माता के हृदय में एक गहरे घाव की तरह अंकित है। इस दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने हमारे वीर जवानों पर कायराना हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की रक्षा की। उनकी शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, लेकिन साथ ही हमें और अधिक एकजुट होकर देश की सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संकल्प भी दिया।
Pratap News Live की पूरी टीम इन अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करती है। ये वीर हमारे देश के सच्चे नायक थे, हैं और हमेशा रहेंगे। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, और उनकी कुर्बानी का हर भारतवासी ऋणी रहेगा।
हम शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उनकी हिम्मत और बलिदान हमें हमेशा देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देते रहेंगे।
“वो दिल क्या जो वतन के काम ना आए,
वो खून क्या जो देश के लिए न बहाए!”
भारत माता के इन सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि।
जय हिंद! वंदे मातरम्!
(Pratap News Live – सत्य, सेवा और समर्पण के साथ!)