सुतसारथी समाज जिला कांकेर में ऐतिहासिक जीत
सारथी समाज कांकेर की एकता और सामूहिक प्रयासों का परिणाम

कांकेर, 18 फरवरी 2025 – सुतसारथी समाज जिला कांकेर में सुश्री मञु सारथी समाज की प्रथम महिला जनकपुर वार्ड कांकेर से भारती जानता पार्टी के टिकिट पर भारी बहुमत से विजयी होने पर सारथी समाज कांकेर ने खुशी जाहिर की है।सारथी समाज कांकेर की ओर से सभी वार्ड की जनता एवं समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया है। समाज के सदस्यों ने इस जीत को सामाजिक एकता और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।इस अवसर पर सारथी समाज कांकेर के प्रतिनिधियों ने कहा, “यह जीत न केवल सुश्री मञु सारथी की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि सारथी समाज कांकेर की एकता और सामूहिक प्रयासों का परिणाम भी है। हम अपने सभी सहयोगियों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हैं और आगे भी समाज के विकास के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं।”इस विज्ञप्ति के माध्यम से, सारथी समाज कांकेर अपनी इस ऐतिहासिक जीत की घोषणा करता है और अपने सभी सदस्यों और समर्थकों को धन्यवाद देता है।