E-Paper

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरा चरण में बड़ेराजपुर विश्रामपुरी के खजरावड

जिसमे दोनों पोलिंग से कुल 376 वोट पाकर श्री मनोज कुमार मंडावी ने शानदार विजई

*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरा चरण में बड़ेराजपुर विश्रामपुरी के खजरावड में भारी मतों से विजय हुए मनोज कुमार मंडावी*
आर एम एफ न्यूज विश्रामपुरी गौतम दास मानिकपुरी
छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिला के बड़ेराजपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत खजरावंद विश्रामपुरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांति पूर्व सम्पन्न हुआ सरपंच पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमे दोनों पोलिंग से कुल 376 वोट पाकर श्री मनोज कुमार मंडावी ने शानदार विजई प्र प्त की। वहीं जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से श्री सग्राम मंडावी ने भी जीत हासिल की दोनों ही जीते हुए प्रत्याशाओं को कलार समाज का सचिव व वक्ता श्री उत्तम जैन एवं अनिल कुमार राणा युवा प्रभाग खेल द्वारा बधाई देने उनके गृह निवास पहुंचे और गांव विकाश व गांव को सही दिशा व दसा में ले जाने की बात कही, संपूर्ण ग्रामवासियों ने बहुत बहुत बधाई दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!