Uncategorized
*अंजू ने मंजू को हराकर नगर पंचायत चारामा की उपाध्यक्ष बनी*
अंजू धर्मेंद्र सोनकर को 9 वोट हासिल हुआ

कांकेर! कांकेर जिला के नगर पंचायत चारामा में शनिवार को उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ इस चुनाव में भाजपा की अंजू धर्मेंद्र सोनकर और कांग्रेस की मंजू सुभाष सोनकर के बीच दावेदारी थी
मतदान में कुल 16 वोट डाले गए जिसमें भाजपा की अंजू धर्मेंद्र सोनकर को 9 वोट हासिल हुआ वही मंजू सुभाष सोनकर को 6 वोट हासिल हुए एक वोट अमान्य घोषित किया गया मतदान के पश्चात अंजू धर्मेंद्र सोनकर विजयी घोषित किया गया जीत के बाद अंजू सोनकर ने सभी पार्षदों के प्रति आभार व्यक्त किया और जनहित में काम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की इस जीत को भाजपा की मजबूती बताई इस अवसर पर अंतागढ़ के विधायक विक्रम उसेंडी तथा स्थानीय विधायक सावित्री मांडवी उपस्थित रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष भुनेश्वर नागराज ने नगर के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया