E-Paper

जालंधर/कैलिफोर्निया (सोहन लाल, काला बकरा):

इस अवसर पर संगत ने गुरुघरों में नतमस्तक होकर कीर्तन व भजन संकीर्तन में भाग लिया और सैक्रामेंटो में आयोजित विशाल नगर कीर्तन में भी संगत भारी संख्या में शामिल हुई।

श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश पर्व

— परसोत्तम राज अहीर की अगुवाई में संगत ने दिखाया भारी उत्साह

 

जालंधर/कैलिफोर्निया (सोहन लाल, काला बकरा):

बहुजन समाज के वरिष्ठ नेता परसोत्तम राज अहीर ने जानकारी दी है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के विभिन्न शहरों — सलमा, फरिज़नो, यूनियन सिटी और बे एरिया — में श्री गुरु रविदास महाराज जी का जन्मदिन श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया।

 

इस अवसर पर संगत ने गुरुघरों में नतमस्तक होकर कीर्तन व भजन संकीर्तन में भाग लिया और सैक्रामेंटो में आयोजित विशाल नगर कीर्तन में भी संगत भारी संख्या में शामिल हुई।•

 

परसोत्तम राज अहीर ने कहा कि,

 

> “विदेशों में बसे रविदासिया समाज के लोग आज भी गुरु चरणों से गहराई से जुड़े हुए हैं। यह देखकर गर्व होता है कि संगत अपने धर्म और संस्कृति के प्रति इतनी निष्ठावान है।”

 

 

 

उन्होंने बताया कि इस बार संगत में विशेष उत्साह देखने को मिला और अमेरिका के कई शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया।

 

इस पावन अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे:

अमर दरोच (प्रमुख, फरिज़नो गुरुघर), देवराज (सलमा गुरुघर), राज सूद, हरीश कुमार, दीपक सरोया (सैक्रामेंटो गुरुघर), त्रिलोचन बघन, विनोद कुमार, नरेश कुमार, मनजीत सिंह, मनदीप कुमार, रोकी बिल्डर (यूनियन सिटी एरिया, कैलिफोर्निया)।

 

कार्यक्रम में कीर्तन, अरदास और लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने हिस्सा लिया और गुरु महाराज जी को श्रद्धापूर्वक नमन किया।

 

 

 

अगर आप इस न्यूज़ का सोशल मीडिया पोस्ट या बुलेटिन स्क्रिप्ट भी चा

हते हैं, तो मैं अभी बना दूँ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!