कोंडागांव
बडेराजपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पेंड्रावन के उपसरपंच बने सुनील जैन*
जनता ने एक बार युवा सुनील जैन को दुबारा चुन कर उपसरपंच का भार संभालने को दिया

*बडेराजपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पेंड्रावन के उपसरपंच बने सुनील जैन*
आर एम एफ न्यूज विश्रामपुरी गौतम दास मानिकपुरी
भाजपा युवा मोर्चा मंडल बड़ेराजपुर महामंत्री सुनील जैन को ग्राम पंचायत पेंड्रावन के उपसरपंच बनने पर उनके चाहने वाले एवं समस्त ग्राम पंचायत पेंड्रावन के द्वारा ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया, सुनील जैन का राजनीति शुरुवात प्रथम बार 2020 से एक पंच के पद से प्रारंभ हुआ और उसी वर्ष में ही उसे युवा मोर्चा बड़ेराजपुर मंडल का महामंत्री चुने गए और उनके काम से खुश होकर जनता ने एक बार युवा सुनील जैन को दुबारा चुन कर उपसरपंच का भार संभालने को दिया