चारामा पुलिस की कार्यवाही ,चोरी के मामले में 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।
आरोपी से चोरी की नगदी रकम तीस हजार एवं एक नग मोबाईल फोन को बरामद कर किया गया जप्त।

थाना चारामा , जिला -उत्तर कांकेर (छ0ग0)
दिनांक- 28.03.2025
चारामा पुलिस की कार्यवाही ,चोरी के मामले में 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।
नषे का श्षौंक पूरा करने के लिये करता था सूने मकान में चोरी ।
चोरी के लिये ताला तोड़ने में करता था हथौड़ा का उपयोग ।
आरोपी से चोरी की नगदी रकम तीस हजार एवं एक नग मोबाईल फोन को बरामद कर किया
गया जप्त।
दिनांक 08.02.2025 को प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुबह 07.00 बजे स्कूल गया था और वापस दोपहर करीबन 12.40 बजे घर आया तो देखा कि घर का सामने का ताला टुटा हुआ था घर का सामान ईधर उधर बिखरा पड़ा था कमरे के अंदर जा कर देखा तो आलमारी खुला हुआ था आलमारी में रखे नगदी रकम 72,000/-(बहत्तर हजार रुपये ) नहीं थे, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्टपर अपराध क्रमांक 24/25 धारा 305(ए) 331(1) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान उमनि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.)के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.)े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी चोर का पता तलाष किया गया, पता तलाष के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि रोहित जैन उक्त दिनांक घटना के समय संदिग्ध अवस्था मंे गांव में घुम रहा थाकि सूचना पर उक्त व्यक्ति का मोबाईल नम्बर का सायबर सेल कांकेर से काॅल डिटेल एवं लोकेषन प्राप्त किया गया जो घटना दिनांक के बाद से रोहित जैन का लोकेषन म0प्र0 में होना पता चलने पर संदेही का पता तलाष हेतु सउनि0 प्रदीप यादव केे हमराह में पुलिस टीम मध्यप्रदेष भेजा गया, जो उक्त संदेही व्यक्ति के मोबाईल लोकेषन के आधार पर ग्राम बाड़ोद जिला आगर म0प्र0 में दबिष दिया गया जो संदेही व्यक्ति मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम राहित जैन पिता हीरालाल जैन उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 06 थाना पारा चारामा थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0) बताया एवं गोल मोल जवाब देने से अपने अभिरक्षा में लेकर थाना चारामा लाये, जिसे विस्तृत पूछताछ करने पर मजदूरी का काम करना एवं 28 जनवरी 2025 तक माकड़ी में स्थित हील टाॅप हाॅटल में वेटर का काम करता था, चारामा से रोज आना जाना करता था, हाॅटलसे काम छोड़ दिया था, और चारामा में अपने परिचित दोस्तों के साथ नषा करते घूमता रहता था, नषे के लिए ज्यादातर जैसाकर्रा में तलाब के पास दोस्तों के साथ जाता था, पैसे की तंगी हो गयी हो गयी थी, जब भी जैसाकर्रा जाता था गांव के बाहर मोबाईल टाॅवर के पास बने एक मकान में दिन के समय में हमेषा ताला लगा रहता था तो उस सूने मकान में चोरी करने का प्लान किया, दिनांक 08.02.2025 को सुबह 11ः00 बजे के लगभग जैसाकर्रा गया तो देख कि मकान के सामने गेट में ताला लगा था आसपास कोई व्यक्ति नहीं था ंमकान के पीछे की ओर से घर के अंदर गया और बहर में लगे सी.सी.टीव्ही के तार को काटा दिया उसके बाद घर के अंदर गया जहां पर कमरे में लकड़ी के आलमारी को खोल कर देखा तो एक कत्थे रंग के बैग में पैसा रख था जिसे चोरी करके घर से बाहर निकल गया, बाहर आकर बेग में रखे पैसे को गिन कर देखा तो 72,800रूपये ( बहात्तर हजार आठ सौ रूपये ) नगद था, चोरी के पैसे लेकर उसी दिन बस से अपनी पत्नि को लेने ससुराल लाॅजी मघ्य प्रदेष चला गया, आरोपी द्वारा अपराध धारा का घटित करना स्वीकार कर चोरी का रकम 30000/-रुपये व चोरी के पैसे से खरीदा हुआ आई-फोन कीमती 17000/-रुपये को पेष करने पर जप्त किया गया। आरोपी राहित जैन पिता हीरालाल जैन उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 थाना पारा चारामा थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0) द्वारा अपराध घटित करना स्वीकर करने पर दिनांक 28.03.2024 को गिर0 न्यायालय पेष किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू, सउनि0 प्रदीप यादव, आर0 1338 जितेन्द्र नाग, 1169 बलराम सिन्हा का विषेड्ढ योगदान रहा।
नाम आरोपी:-राहित जैन पिता हीरालाल जैन उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 थाना पारा चारामा थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)