Uncategorized
चारामा वन परिक्षेत्र में एक जंगली भालू घायल अवस्था में मिला
भालू के बेहतर उपचार के लिए रायपुर जंगल सफारी भेजा गया

कांकेर! कांकेर जिले के चारामा वन परिक्षेत्र में एक जंगली भालू घायल अवस्था में मिला ग्राम मूड़खुसरा में सोमवार को सुबह लकड़ी की तलाश में गए ग्रामीणों ने खेत में पड़े भालू को दिखा उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर देखा कि भालू चल फिर नहीं पा रहा है सामने के दोनों पैरों में गंभीर चोट है वन विभाग ने भालू को सड़क हादसे का शिकार होने की आशंका जताई तथा वन विभाग ने पशु चिकित्सको से भालू का उपचार कराया भालू के बेहतर उपचार के लिए रायपुर जंगल सफारी भेजा गया