डी ए वी विद्यालय होनावंडी में परीक्षा परिणाम के अवसर पर मेरिट के छात्रों का किया गया सम्मान एवं मनाई गई ग्रेडेशन डे।*
डी ए वी विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान दीपक दास ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किए ।समस्त पालक जन एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रेषित किए हैं। साथ ही साथ DAV विद्यालय की नए शिक्षण सत्र 1अप्रैल 2025से प्रारंभ हो रही है। प्रवेश प्रारंभ है।

*डी ए वी विद्यालय होनावंडी में परीक्षा परिणाम के अवसर पर मेरिट के छात्रों का किया गया सम्मान एवं मनाई गई ग्रेडेशन डे।*
विश्रामपुरी क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल में DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल होनावंडी में कक्षा एलकेजी से कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कक्षा एल के जी से कक्षा 11 तक के छात्रों को मेरिट के क्रम के छात्रों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया । विद्यालय के मेरिट छात्र निम्नानुसार है जिन्हें मेडल प्रदान की गई:
क्लास एलकेजी से हेजल पांडे और सौरभ कुमार प्रथम स्थान 99.58%
दीप्ति मरकाम और खुशी मरकाम द्वितीय स्थान 97.92%
शौर्य नेताम और तियांश नाग तृतीय स्थान 96.25%
क्लास यूकेजी से आराध्या और कामदेव मरकाम और सोजल मरकाम प्रथम स्थान 98.33%
अंशिका शांडिल्य और गीविता पटेल द्वितीय स्थान 97.92%
चंद्रेनी साहू तृतीय 97.50%
कक्षा प्रथम से प्रिया कंचन , सान्विका संजू और सानवी साहू प्रथम स्थान 99.05%
मोहिल , निधि नागेश और सृजन साहू द्वितीय स्थान 98.81%
जीत कुमार और युविका नेताम तृतीय स्थान 98.57%
कक्षा द्वितीय से प्राजंलि नेताम और रीतिका साहू प्रथम स्थान 99.58%
डिंपल पटेल, रुद्राणी राय और शौर्य नाग द्वितीय स्थान 99.17%
हिमांशु नेताम, काव्यांश सोनी और त्रिलोचन सेठिया तृतीय स्थान 98.75%
कक्षा तृतीय से तेजेंद्र साहू प्रथम स्थान 89.90%,
लुमेन पटेल द्वितीय स्थान 89.25%, कयान दास मानिकपुरी तृतीय स्थान 87.13%
कक्षा चतुर्थ से विभा नाग प्रथम स्थान 89.70% ,
रितुजा नेताम द्वितीय स्थान 87.85%,
खेमांशु मरकाम तृतीय स्थान 87.20%
कक्षा पंचम से हिमाक्षी सोनी प्रथम स्थान 88.27%, पलक सोनी द्वितीय स्थान 84.1 1% ,
पूर्वांशी कश्यप तृतीय स्थान 83.36%
कक्षा छठवीं से योमी पटेल प्रथम स्थान 90%, काव्या जैन द्वितीय स्थान 87.26%, आर्यन सोनी तृतीय स्थान 84.81%
कक्षा सातवीं से डोली साहू प्रथम स्थान 87.20% , कौतुभी सेमरा द्वितीय स्थान 78.77% , सोहराब आडवाणी तृतीय स्थान 76.85%
कक्षा आठवीं से भूमिका नेताम प्रथम स्थान 87.70%, सोहेल आडवाणी द्वितीय स्थान 63.57% , अरुण नेताम तृतीय स्थान 63.43%
कक्षा 9वी से सारांश मरकाम प्रथम स्थान 81.5%, सिमरन नाग द्वितीय स्थान 77.33%, आराधना निषाद तृतीय स्थान 76.17%
कक्षा ग्यारहवीं से हर्ष यादव प्रथम स्थान 72.44% , दिव्या निषाद द्वितीय स्थान 71.98% , भाविका नाग तृतीय स्थान 69.30%
डी ए वी विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान दीपक दास ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किए ।समस्त पालक जन एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रेषित किए हैं। साथ ही साथ DAV विद्यालय की नए शिक्षण सत्र 1अप्रैल 2025से प्रारंभ हो रही है। प्रवेश प्रारंभ है।