कोंडागांव

फरसगांव पुलिस द्वारा हत्या करने के नियत से गंभीर चोट पहुँचाने वाले आरोपी को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकु (छुरी) को किया गया जप्त ।

फरसगांव पुलिस द्वारा हत्या करने के नियत से गंभीर चोट पहुँचाने वाले आरोपी को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार ।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकु (छुरी) को किया गया जप्त ।

थाना फरसगांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

जिला कोण्डागांव के थाना फरसगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम नयानार में दिनांक 03.03. 2025 के रात्रि 09:00 बजे आरोपी नरसू मरकाम के द्वारा अपने चचेरे भाई मोतीलाल मरकाम को मेरे घर क्यों आया है। कहकर पहले से स्खे बाकु से मोतीलाल के पेट में मारा तो मोतीलाल अपने जान बचाने के लिये अपने घर के तरफ भगा दरवाजे के पास गिरने पर पिछे से दौड़ाते आ रहा आरोपी नरसू फिर से मोतीलाल के पेट एवं सीने में चाकु से दोबारा और मारा तब मोती लाल मा मुझे बधाव नरसू मुझे जान से मार देगा कहते हुये अपने घर के ओर दौड़ते गया और आंगन में खुन से लथपथ होकर गिर गया। उसके बाद घायल मोतीलाल को ईलाज हेतु 108 को फोन कर एम्बुलेंस से अस्पताल फरसगांव लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती किया गया।प्रार्थी छेदीलाल मरकाम पिता रामलाल मरकाम निवासी नयानार के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 29/2025 धारा 109 (1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से) के द्वारा सख्त कार्यवाही के आदेश से एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में आरोपी नरसू मरकाम पिता श्यामलाल मरकाम निवासी नयानार स्कुल पारा थाना फरसगांव का शीघ्र पत्ता तलाश कर दिनांक 05.03.2025 के 13:35 बजे गिरफ्तार कर विरुद्ध विधिवत् कार्यवाही करते हुए मामला अजमानतीय होने से आरोपी नरसू मरकाम को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि सुरेन्द्र बघेल, सउनि पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहू, म.प्र.आर जयश्री ध्रुव, आरक्षक नारायण शार्दुल की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
गौतम दास मानिकपुरी कोंडागांव की रिर्पोट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!