ग्राम पंचायत बड़े कनेरा के सरपंच प्रकाश चूरगिया का संकल्प हो रहा है पूरा
ग्राम पंचायत बड़े कनेरा के सरपंच प्रकाश चूरगिया का संकल्प हो रहा है पूरा

कोंडागांव जिला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़े कनेरा के युवा सरपंच प्रकाश चूरगिया जी ने ग्रामीण जनों के जन सेवा के लिए निरंतर आगे रहते है ग्राम के किसी भी वार्डों मे सूचना मिल जाने पर समस्याओ का समाधान करने के लिए तुरंत पहुंच जाते है, प्रकाश चुरगिया समाज सेवा सरपंच पद के पूर्व भी निष्ठांपूर्वक निर्वहन करते थे अब ग्राम बड़े कनेरा के सरपंच पद पदस्थ है जो लोगों को चुनाव से पूर्व स्वयं घोषणा किये है, आज घोषणा पत्र का वादा पूरा होते हुए नजर आ रहा है जो की सरपंच पद पर पदस्थ हुआ कुछ ही दिन हुआ है ओर घोषणा पत्र के वादे पूरा कर रहे है, यह ग्राम पंचायत बड़े कनेरा के गौरव का विषय है
।विकसित बड़े कनेरा के कड़ी में निरंतर सेवा
*ग्राम पंचायत बड़े कनेरा मारीगुड़ा पारा की डीलवरी पेशेंट श्रीमती राधिका को आज सरपंच के निजी वाहन और पंचायत टीम के द्वारा निशुल्क हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पंचायत की ओर से निःशुल्क पहुंचाने की संख्या बढ़कर 8 हुई। पुनः जनता को आभार*