ग्राम पंचायत कोकपुर में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न’
कांकेर। ग्राम पंचायत कोकपुर में सोमवार को नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भूतपूर्व सरपंच प्यार सिंह मंडावी, उपसरपंच जगदीश सोनी तथा ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। समारोह के दौरान भूतपूर्व सरपंच प्यार सिंह मंडावी ने नवनिर्वाचित सरपंच निशा दुग्गा जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए पंचायत के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत को जिला प्रशासन द्वारा क महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है। इनमें जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से रू.77,23,560 तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जल संचयन तालाब नवीनीकरण कार्य के लिए रू.37,00,102 की राशि स्वीकृत की गई है। इस प्रकार पंचायत को कुल रू.1,14,36,662 की राशि के कार्यों को सौंपा गया है। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित सरपंच ने अपने संबोधन में कहा कि वे पंचायत के सर्वांगीण विकास हेतु पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने सभी पंचों एवं ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए शिक्षा, स्वच्छता, जल संरक्षण एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास पर विशेष जोर देने की बात कही। ग्रामवासियों ने भी नई पंचायत से आशाएं व्यक्त करते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। समारोह का समापन सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देने के साथ हुआ