Uncategorized
केशकाल घाट में रविवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमे दो ट्रक आपस में आमने-सामने टकरा गए

कोण्डागांव जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट में रविवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमे दो ट्रक आपस में आमने-सामने टकरा गए।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 04 एफ 8975 जो राजधानी रायपुर की ओर से जगदलपुर की और जा रही थी वहीं वह ट्रक क्रमांक सीजी 08 एसी 12 14 जो जगदलपुर से राजधानी की ओर जा रही थी, केशकाल घाट के मोड क्रमांक 5 पर आमने-सामने टकरा गई। जिससे राजधानी की ओर से आ रही ट्रक का वाहन चालक ट्रक में ही फंसा रहा जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका है।
हालांकि मौके पर केशकाल पुलिस पहुंच गई है। घाट मार्ग में थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित हुई रही, जो सुचारू रूप से शुरू हो कर दी गई वही ट्रक मे फसे वाहन चालक को इलाज के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।