कोंडागांव जिला अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय बड़ेराजपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार विकास खंड बड़ेराजपुर के द्वारा अखण्ड ज्योति कलश रथ यात्रा
परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को उनकी आवाज को जन जन तक पहुंचाने के लिए की गई है

कोंडागांव जिला अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय बड़ेराजपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार विकास खंड बड़ेराजपुर के द्वारा अखण्ड ज्योति कलश रथ यात्रा का आज दूसरा दिन है हम बता दें कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से अखण्ड ज्योति कलश यात्रा का शुभ आगमन दिनांक 17/03/2025 से 21/03/2025 तक विकास खंड बड़ेराजपुर के प्रत्येक गांवों में होगा, एवं ग्रामों के समस्त श्रद्धालु भाई बहनों को गुरुसत्ता की तप, त्याग, के साक्षी अखण्ड ज्योति की दिव्य प्राण चेतना के दर्शन करने का एक स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा और यह ज्योति कलश, शक्ति कलश हमारी भारतीय संस्कृति की हमेशा से श्रध्दा व आस्था की केंद्र रही है, सभी बहुत सौभाग्यशाली है कि अखण्ड ज्योति कलश एवं शक्ति कलश शांतिकुंज हरिद्वार से हमारे द्वार तक पहुंची है जिसमें समस्त ग्रामवासी दर्शन करने को पहुंच जाते हैं वैसे तो हर ज्योति कलश अपने आप में दिव्य और बहुत ही अलौकिक होती हैं लेकिन यह अखण्ड दीप की महिमा अपने आप में बहुत ही अनूठी है
यह अखण्ड दीप शांतिकुंज हरिद्वार से पूजित और अभिमंत्रित है ये उसी दिव्य अखण्ड दीप का अंश है, जिसके सानिध्य में बैठकर देवमूर्ति तपोनिष्ठ प श्री राम शर्मा आचार्य जी ने 24 वर्षों तक 24 महापुरश्चरण किए एवं अनेक नेक जटिल साथनाएं पूर्ण किए गए यह दिव्य अखण्ड ज्योति परम वंदनीय माता जी के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 और परम पूज्य गुरुदेव की साधना के 100 वर्षों के अंतर्गत ज्योति कलश रथ हमारी चेतना को पुनर्जागृत करने और हमारे शौभाग्य को जगाने हमारे द्वार तक पहुंच रही है ये रथ हमारी चेतना को उस दिव्य चेतना से जोड़ने हेतु आमंत्रण लेकर आए अखण्ड ज्योति के अखण्ड प्रकाश को प्रचण्ड बनाए रखने के भाव से ज्योति कलश यात्रा पूरे वर्ष प्रारंभ की गई अखंड ज्योति कलश यात्रा मानव में देवत्व धरती में स्वर्ग, विश्व की शांति एवं उज्जवल भविष्य के लिए प्रारंभ की गई अखंड ज्योति कलश यात्रा राष्ट्र जागरण एवं परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को उनकी आवाज को जन जन तक पहुंचाने के लिए की गई है