कोंडागांव जिला के ग्राम पंचायत कमेला मे हुआ नव निर्वाचित सरपंच पंचो का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम
कोंडागांव जिला के ग्राम पंचायत कमेला मे नव निर्वावाचित सरपंच पंचो का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
ग्राम कमेला मे हुआ नव निर्वावाचित सरपंच पंच का शपथ समारोह का हुआ आयोजन
कोंडागांव जिला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कमेला मे नवनिर्वाचित सरपंच पंच का शपथ ग्रहण कार्यक्रम माँ सरस्वती के छाया चित्र मे दीप प्रचवलित पूजन कर शपथ समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया सभी सरपंच पंच का एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों का स्वागत अभिवादन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत के सचिव नेताम पूर्व सरपंच बलराम कश्यप चेतमन बैध रेवतमल पाण्डे शंकर लाल पाण्डे प्रमानद पाण्डे, प्रेम बघेल कमलेश जसराज दीनदयाल,महेश नमे , निलेश्वर दीनबंधु बुधराम नव निर्वाचित सरपंच कामदेव कश्यप 11,वार्ड के सभी पंच गण उपस्थित थे पूर्व सरपंच बलराम कश्यप ने सभी नवनिर्वाचित सरपंच पंच को मिल जूल कर कार्य करने का मार्गदर्शन दिए नव निर्वावचित कामदेव कश्यप ने सभी पंच एवं गणमान्य नागरिकों को आशा दिलाते हुए कहा की सभी को एक सूत्र मे रहकर कार्य करेंगे ओर ग्राम विकास का योजना बनाकर प्रगति ओर विकास कार्य करेंगे हम सभी को मिलकर यह ग्राम के सभी सरकारी योजना कार्य को पूर्ण करना है सभी ग्रामवासी योजना का लाभ ले सके
कोंडागांव छत्तीसगढ़ से शंकर पाण्डे की रिपोर्ट