कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया और रानू साहू की जेल से रिहाई नहीं हो सकेगी
इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

रायपुर। कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया और रानू साहू की जेल से रिहाई नहीं हो सकेगी। आज ही EOW/ACB ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन घोटाले के मामले में इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और अदालत से 6 दिन की रिमांड मांगी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद इनकी 3 दिन की रिमांड मंजूर की है। इस मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी DMF फंड की बड़े पैमाने पर हेराफेरी का मामला सामने आया था, जिसमें विशेषकर कोरबा जिले में सरकारी फंड की जमकर बंदरबांट की गई। पहले इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय ने की थी और प्रकरण दर्ज किया था। लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के आने के बाद ED ने EOW/ACB में FIR दर्ज कराई, जिसके बाद राज्य की एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों की गिरफ्तारकिया विशेष अदालत से 3 दिन की रिमांड मिलने के बाद अब EOW/ACB अगले तीन दिनों तक इनसे DMF मामले में गहन पूछताछ करेगी। इस घटनाक्रम के चलते इनकी रिहाई पर फिर से रोक लग गई है और DMF घोटाले में नई जांच की दिशा खुल गई है।