नवाचारी शिक्षक सम्मानित हुए अपने अभिनव नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए बस्तर के दो प्रतिभाशाली शिक्षक श्री संतोष मानिकपुरी व श्री मोती नेताम*
इनकी इस उपलब्धि के लिए शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों, शिक्षक साथियों ने शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उनके मंगलमय जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

*नवाचारी शिक्षक सम्मानित हुए अपने अभिनव नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए बस्तर के दो प्रतिभाशाली शिक्षक श्री संतोष मानिकपुरी व श्री मोती नेताम*
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में बस्तर संभाग के दो प्रतिभावान शिक्षक श्री संतोष मानिकपुरी शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आमाडीही विकासखंड बड़ेराजपुर जिला कोंडागांव व श्री मोती सिंह नेताम शिक्षक माध्यमिक शाला भनसुली विकासखंड नरहरपुर जिला कांकेर को शिक्षा के साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ” समाज गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर नगरपालिक निगम के महापौर श्रीमती मिनल चौबे थीं। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर श्री खंडेलवाल जी थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी थे।
इसके पहले भी ये दोनों शिक्षक दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य के लिए अनेकों पुरस्कार से पुरस्कृत हुए हैं। वर्तमान में ये दोनों शिक्षक पुनः अपने अभिनव नवाचार और शिक्षा के साथ समाज सेवा समर्पण भाव से कार्य करते हुए कोंडागांव जिले और कांकेर जिले का गौरव बढा़ रहे हैं।
श्री संतोष मानिकपुरी उच्च श्रेणी शिक्षकआमाडीही अपने कुशल व्यक्तित्व और अपने वाक्पटुता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अभिभावकों व शिक्षक साथियों जनमानस के बीच अपनी अलग पहचान बनाये हुए हैं।
वे एक कुशल उद्दघोषक, तबला वादक और गायक भी हैं।
वहीं शिक्षक श्री मोती सिंह नेताम विभिन्न नवाचार, इकोक्लब और कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए अपनी पहचान बनाये हुए हैं।
इनकी इस उपलब्धि के लिए शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों, शिक्षक साथियों ने शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उनके मंगलमय जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।