प्रधानपाठक दीनबंधु सिन्हा के मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला खरतुली के 48 बच्चों ने रविवार को शैक्षणिक भ्रमण
अच्छे लिखने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा

रविवार! प्राथमिक शाला खरतुली जिला धमतरी के बच्चों ने सांस्कृतिक,ऐतिहासिक, धार्मिक एवं उनके पाठ्यक्रम में पाठों को मूर्त रूप में अवलोकन करने के लिए विद्यालय के प्रधानपाठक दीनबंधु सिन्हा के मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला खरतुली के 48 बच्चों ने रविवार को शैक्षणिक भ्रमण में राजिम,चम्पारण, एवं मुक्तांगन गए।सभी बच्चों ने अवलोकन के पश्चात यात्रा वृतांत लिखे।अच्छे लिखने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा एवं विद्यालय के मासिक दीवार पत्रिका” बालमन”में स्थान दिया जायेगा।जिससे बच्चों में लेखन कौशल,कल्पनाशीलता, मौलिकता, अभिव्यक्ति क्षमता,अक्षर सुधार आदि कौशलों का विकास होगा। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय से शिक्षिका तारकेश्वरी सोनबेर,कल्याणी ठाकुर,सहायिका तुलसी उईके,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भारतराम साहू समल्लित हुए। टीम को शुभकामनाएं एवं मंगलमय यात्रा के लिए सरपंच उमेश्वर नेताम,गांव के वरिष्ठ नागरिक अर्जुन साहू एवम पालकगण उपस्थित रहे।