Uncategorized
पुतकेल के ग्रामीण दिनेश पुजारी व मारुड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरुपति भंडारी की हत्या में शामिल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार*
न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया

बासागुड़ा। बासागुड़ा थाना व कोबरा की संयुक्त टीम द्वारा पोलमपल्ली और टेकमेटला के जंगल से पुतकेल के ग्रामीण दिनेश पुजारी व मारुड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरुपति भंडारी की हत्या में शामिल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गलगम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा उर्फ जागेश कुंजाम टेकमेटला, गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य कोसा माड़वी उर्फ बोल्ली टेकमेटला, गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य बंडी माड़वी उर्फ राजेश टेकमेटला, ग्राम टेकमेटला डीएकेएमएस उपाध्यक्ष देवा मुचाकी टेकमेटला, माड़वी जोगा टेकमेटला व गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य देवा मुचाकी टेकमेटला शामिल हैं। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध उसूर व बासागुड़ा थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया