कोंडागांव

ताश के 52 पत्ते पैसे का दाव लगा कर जुआ खेलते 04 आरोपियों को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरसगांव - पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौश्लेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव

ताश के 52 पत्ते पैसे का दाव लगा कर जुआ खेलते 04 आरोपियों को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरसगांव – पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौश्लेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस द्वारा लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंकुश लगाते दिनांक 11.03.2025 को रात्रि में जुर्म जरायम पता साजी के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त पर फरसगांव पुलिस की टीम ग्राम पूर्वी बोरगांव में राज कुण्डू के फार्म हाऊस के अन्दर कुछ व्यक्तियों के द्वारा ताश के 52 पत्ते से हारजीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे है। गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान में पहुंच कर हमराह स्टाफ के घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जो ताश के 52 पत्तों से जुआ खेल रहे 04 व्यक्तियों को पकड़े जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) राजकुमार कुण्डू उर्फ राज कुण्डू उर्फ राजा पिता स्व. राधेश्याम कुण्डू उम्र 38 वर्ष निवासी पूर्वी बोरगांव (2) अशोक दास पिता मनोरंजन दास उम्र 42 वर्ष निवासी पूर्वी बोरगांव (3) मुकेश बड़ई पिता स्व. गौरंग बड़ई उम्र 31 साल निवासी पूर्वी बोरगांव (4) प्रशांत साहा पिता संजीत साहा उम्र 26 वर्ष निवासी पूर्वी बोरगांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव होना बताये जिनके कब्जे से व फड़ से जुमला रकम् 15000 रूपये, ताश के 52 पत्ते, 01 नग सफेद प्लास्टिक बोरी, आधजली मोमबत्ती, अन्य जुआ उपयोगी वस्तु एक नग ब्रेजा कार कमांक सी.जी. 17 एल.ए. 7767 कीमती 12 लाख रूपये, 01 नग बिना नंबर के मोटर सायकल कीमती 80 हजार रूपये, 01 नग काले रंग का मोटर सायकल बिना नंबर यूनिकार्न कीमती 60 हजार रूपये, 01 नग एक्जीवा स्कूटी क्रमांक सी.जी. 27 एच. 8602 कीमती 01 लाख रूपये, 01 नग नीले रंग का वन प्लस मोबाईल कीमती 12 हजार रूपये, 01 नग काले रंग के जिओ मोबाईल कीमती 01 हजार रूपये, 01 नग वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये, 01 नग काले रंग का रेडमी मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये कुल जुमला 14 लाख 88 हजार रूपये पाये जाने से मुताबिक जप्तीपत्रक गवाहों के समक्ष जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया। आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 4 (क) के अन्तर्गत पाये जाने से मौके पर दिनांक 11.03.2025 के रात्रि 12:00 बजे 01.35, 01.55 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी सतीश भार्गव उप पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि. पिताम्बर कठार, सुरेन्द्र बघेल, प्र.आर. मुपेन्द्र साहु, आरक्षक अजय मरकाम, धनीराम सलाम, दीपक हलधर, एवं सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!