उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव आज कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे*
नगरपालिका कांकेर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाएंगे पद की शपथ*

कांकेर, 06 मार्च! प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव के मुख्य आतिथ्य में आज शाम 06 बजे नया बस स्टैण्ड कांकेर के शेड प्रांगण में नगरपालिका परिषद कांकेर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में वन मंत्री श्री केदार कश्यप एवं लोकसभा कांकेर के सांसद श्री भोजराज नाग भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी, अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेण्डी, कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, रायपुर (उत्तर) विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम, वैशाली नगर भिलाई विधायक श्री रिकेश सेन और नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू जगदीश रोहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक उप मुख्यमंत्री श्री साव आज कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे विधानसभा परिसर रायपुर से शाम को कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 06 बजे कांकेर पहुंचेंगे, जहां पर नगरपालिका परिषद कांकेर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।