विश्रामपुरी बड़ेराजपुर विकासखंड में बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए ब्लाक के समस्त जनता, किसान, और जिला जनपद सदस्य
किसानों की करबद्ध प्रार्थना है और समस्या का त्वरित निराकरण करने की बात कही

विश्रामपुरी बड़ेराजपुर विकासखंड में बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए ब्लाक के समस्त जनता, किसान, और जिला जनपद सदस्य
उपरोक्त लेख है कि पिछले कई महीनों से विश्रामपुरी (बड़ेराजपुर) विकासखंड के किसान आम नागरिक, व्यापारी, परीक्षार्थी, मरीज सबके सब बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं! किसानों के खेत में लगे फसल बोर नहीं चलने के कारण पूरी तरीके से सुख रहें हैं, और जो बाकी था वो सुख गया, गांव में धान कुटने का जो मशीन है ओ बंद है, शादी विवाह में धान चांवल की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, बच्चों का बोर्ड परीक्षा चल रहा है, उसका परिणाम प्रभावित होगा, घरों में बार बार की बिजली कटौती वो भी लो वोल्टेज से गर्मी में पंखा तक नहीं चल पा रहा है,
विधानसभा चुनाव के समय जब कांग्रेस की सस्ता थी तब चुनाव के समय प्रत्याशी के रूप में हमारे वर्तमान विधायक एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा सत्ता आने पर बिजली की समस्या से छः महीने के अन्दर निजात दिलाने की बात कही गई थी परन्तु आज सवा साल बीत जाने के बाद भी समस्या और विकराल हो गई है! बार बार के आश्वासन से समस्त किसान पूरी तरीके से तबाह एवं बर्बाद हो गए हैं,
जिसके चलते 16.03.2025को विश्रामपुरी के मंडी प्रांगण में एकत्रित होकर जनताओं द्वारा निर्णय लिया गया है कि बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण तीन दिवस के अन्दर नहीं किया जाता है तो दिनांक 20.03.2025से पूरे क्षेत्र के किसान परिवार सहित, विश्रामपुरी बिजली ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे, साथ ही चक्का जाम भी किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, किसानों की करबद्ध प्रार्थना है और समस्या का त्वरित निराकरण करने की बात कही