भारत माला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी
एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने आज सुबह रायपुर और बिलासपुर में कई अधिकारियों के घरों पर छापेमारी

रायपुर, 25 अप्रैल 2025। भारत माला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने आज सुबह रायपुर और बिलासपुर में कई अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की। लगभग 17 से 20 अधिकारियों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है, जिनमें SDM, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।रायपुर में तात्काल कार्यवाही निर्भय साहू और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के घर पर दस्तावेजों की जांच चल रही है। रायपुर के सेज बहार कॉलोनी स्थित राजस्व विभाग के अधिकारी के घर भी जांच जारी है। अधिकारियों के घरों से ज्वेलरी, कैश और जमीनों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बिलासपुर में अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर राम के घर भी छापेमारी चल रही है।इस छापेमारी में 43 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई है, जिसमें अधिकारियों और भू-माफिया के सिंडिकेट ने मिलकर जमीन को टुकड़ों में बांटकर 78 करोड़ का भुगतान दिखाया। घोटाले में आरोप है कि बैक डेट पर दस्तावेज तैयार कर गड़बड़ी की गई। इससे पहले, रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के घोटाले में कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था।