Uncategorized

दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम के समापन में ग्रामीणों को ला रही पिकअप वाहन पलटी*

घटना में 30 घायल है, जिसमें 5 की हालत गंभीर

 

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम के समापन में ग्रामीणों को ला रही पिकअप वाहन पलट गई। घटना में 30 घायल है, जिसमें 5 की हालत गंभीर बताया जा रही है। बता दें कि आज समापन में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। कुआकोंडा थानाक्षेत्र के पालनार की घटना है। इस घटना पर आदिवासी समाज ने प्रतिक्रिया दी है, जो जनप्रतिनिधि ले जा रहा था और जो जो अधिकारी शामिल है सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर रिपोर्ट होना चाहिए। गलत गलत पाण्डुम कितके ऑनल पेन अलम आयो कि बाले, जिसका परिवार खत्म हुआ उसकी जिंदगी वापस नहीं मिलेगी पुनः एक बार सभी सोच के देखे कोई अपना घर का ही सदस्य होता तो कितना तकलीफ होता। इसी लिए इस प्रकार के से FIR हो ताकि आगामी समय में जो जो अधिकारी इस प्रकार से सरकार के आयोजन को सफल बनाने हमरे लोगो को लोभ लालच दे कर लाते है उन्हें इस बात का हमेशा ध्यान रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!